डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन : ‘सुरक्षित भारत’ की राह

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डीजीपी-आईजीपी (पुलिस महानिदेशक – पुलिस महानिरीक्षक) सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार रात रायपुर पहुँचे। नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में आयोजित इस तीन-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन आज (शुक्रवार) गृह मंत्री द्वारा किया जाएगा। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया।
उद्घाटन और मुख्य उपस्थिति
यह सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शिरकत करेंगे। देश भर से लगभग 600 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
उद्घाटनकर्ता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
अन्य प्रमुख प्रतिभागी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (29 और 30 नवंबर को), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और गृह मामलों के राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार।
सम्मेलन में शामिल होने वाले अधिकारी
नवा रायपुर में हो रहे इस अखिल भारतीय सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक), डीआईजी (पुलिस उप महानिरीक्षक), तथा एसपी (पुलिस अधीक्षक) रैंक के कुछ चयनित अधिकारी और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। यह डीजीपी/आईजी की 60वीं अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस है।
‘सुरक्षित भारत’ के लिए रोडमैप
कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक रोडमैप तैयार करना है। इसमें पुलिसिंग की प्रमुख चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। चर्चा के लिए निर्धारित मुख्य विषयों में शामिल हैं:
वामपंथी उग्रवाद
आतंकवाद निरोध
आपदा प्रबंधन
महिलाओं की सुरक्षा
पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता)।
स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था
डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। नवा रायपुर में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है।
चिकित्सक टीम: एक दर्जन से अधिक डॉक्टर कमान संभालेंगे।
एंबुलेंस: एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम से लैस एंबुलेंस मौजूद रहेंगी।
कर्मियों की तैनाती: 100 लोगों की एक टीम रोटेशन के आधार पर तैनात की गई है।
सहयोग: स्वास्थ्य विभाग शासकीय के साथ-साथ निजी क्षेत्र के चिकित्सकों की भी मदद ले रहा है।
















