डायरिया का विस्फोट : 13 मरीज अस्पताल में भर्ती, प्रशासन की लापरवाही उजागर

खैरागढ़। शहर में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वार्ड 11 के एक पुरुष और वार्ड 3 की एक महिला की मौत के बाद, अब वार्ड 16 के दाऊचौरा में भी यह बीमारी फैल गई है। इस इलाके से अब तक 13 लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि दाऊचौरा की पानी की पाइपलाइन पुरानी और खराब हो चुकी है, जो नालियों के पास से होकर गुजरती है। पाइप में लीकेज के कारण गंदा पानी सप्लाई के पानी में मिल रहा है, जिससे संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने लोगों से पानी उबालकर पीने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की है।
वहीं, वार्ड के निवासियों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से नालियां जाम हैं और बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है। लोगों का सवाल है कि मौतें होने और मरीज़ों की संख्या बढ़ने के बावजूद प्रशासन कब जागेगा और क्या हालात और खराब होने का इंतज़ार करेगा?