छत्तीसगढ़
पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का सांसद बृजमोहन ने किया अनावरण

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को खरोरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और साथ ही चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणास्रोत है। उनकी विचारधारा और दिए गए मार्गदर्शन में ही राष्ट्र को प्रगति, समरसता (मेल-जोल) और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने की शक्ति निहित है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांतों का अनुसरण कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि विकास की धारा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक निरंतर पहुँचती रहे। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
















