छत्तीसगढ़

गोसेवा के लिए डॉ. अखिल जैन को मिला राष्ट्रीय सम्मान

रायपुर। डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया), जो मनोहर गौशाला के ट्रस्टी हैं, उन्हें गोसेवा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया है। यह सम्मान उन्हें 14 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हुआ सम्मान

यह सम्मान समारोह गौ पंचगव्य आधारित अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित तृतीय राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान दिया गया। इस मौके पर डॉ. जैन ने उपस्थित लोगों को प्राकृतिक खेती करने का प्रशिक्षण भी दिया।

गौशाला के उत्पादों की सराहना

यह कार्यक्रम दिल्ली के डॉ. बीआर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, जनपथ में हुआ, जहाँ मनोहर गौशाला, खैरागढ़ के गौ-उत्पादों का एक स्टॉल भी लगाया गया था। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री वल्लभ भाई कथरिया, नई दिल्ली के प्रो. वीरेंद्र कुमार विजय, साकेत मनी त्रिवेदी, सुनील मान सिंगा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्टॉल का दौरा किया। उन्होंने गौशाला द्वारा किए जा रहे कार्यों, वहाँ हो रहे शोध (रिसर्च), और तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का उद्देश्य और सहयोगी

इस सम्मेलन में प्राकृतिक खेती करने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। यह आयोजन खुशी सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन एंड रिसर्च द्वारा “पंचगव्य” विषय पर किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य गौ-आधारित अर्थव्यवस्था को विकसित और मजबूत बनाना था।

यह कार्यक्रम कई संस्थाओं के सहयोग से हुआ, जिनमें मुख्य रूप से विकसित भारत, मिशन भारत, पशुपालन मंत्रालय, समाज कल्याण मंत्रालय, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, क्षमता निर्माण आयोग, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, उपभोक्ता एकता एवं ट्रस्ट सोसाइटी, गौ-आधारित उद्योगों का वैश्विक परिसंघ, और गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button