डॉ. रमन सिंह ने किया कमला अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हृदय रोग एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ जैन के कमला हॉस्पिटल के नए और आधुनिक परिसर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, विधायक भावना बोहरा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने अस्पताल के नए भवन का भ्रमण किया और वहाँ उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की।
डॉ. रमन सिंह ने किया डॉ. सिद्धार्थ जैन की प्रशंसा
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कमला हॉस्पिटल के लोकार्पण के इस शुभ मौके पर तीन पीढ़ियाँ एक साथ मौजूद हैं। उन्होंने डॉ. सिद्धार्थ जैन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इतने कम समय में छत्तीसगढ़ और कवर्धा में जो प्रतिष्ठा और पहचान बनाई है, वह विरले ही किसी डॉक्टर को मिलती है। उन्होंने कहा कि “सिद्धार्थ ने लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया है। मेरा आशीर्वाद हमेशा इनके साथ है।”
कवर्धा के लिए गौरव का दिन: संतोष पांडे
सांसद संतोष पांडे ने इस दिन को कवर्धा के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज जिले में चिकित्सा के क्षेत्र के लिए दो बड़े कार्यक्रम हुए हैं। पहला, मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन और दूसरा, इसी क्षेत्र से जुड़े डॉ. सिद्धार्थ जैन के अत्याधुनिक अस्पताल का शुभारंभ। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान डॉ. सिद्धार्थ द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया और कहा कि उनके हाथों में “जादू” है। सांसद ने इस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल को जिले के लिए एक बड़ी सौगात बताया, जो आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
भावना बोहरा ने कहा, ‘बड़े शहरों की सुविधाएँ अब कवर्धा में’
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने डॉ. सिद्धार्थ जैन और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड काल में डॉ. सिद्धार्थ ने अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की और उन्हें नया जीवन दिया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि ऐसे डॉक्टर के अपने सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा संस्थान का शुभारंभ हुआ है। विधायक ने संतोष व्यक्त किया कि अब बड़े शहरों की चिकित्सा सुविधाएँ कवर्धा में ही उपलब्ध हो रही हैं।
मानवीय संवेदना के साथ सेवा ही उद्देश्य: डॉ. सिद्धार्थ जैन
सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि कमला हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना के साथ सेवा प्रदान करना है। उन्होंने जानकारी दी कि नए परिसर में मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, उन्नत हृदय जांच व उपचार सुविधाएँ, आधुनिक आईसीयू और प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ उपलब्ध रहेंगे।
समारोह के दौरान अतिथियों ने पूरे अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और वहाँ की सुविधाओं की प्रशंसा की। उद्घाटन का माहौल उत्साह, उमंग और जन-कल्याण की भावना से ओतप्रोत रहा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम, आर एस एस के प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वर चंद्राकर और रोशन दुबे, पूर्व क्रेडा सदस्य कन्हैया लाल अग्रवाल, अन्य जनप्रतिनिधि, शहर के चिकित्सकगण, नागरिक, अस्पताल स्टाफ, स्थानीय लोग, परिजन व रिश्तेदार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















