देश-विदेश
यूक्रेन संकट पर भारत ने दोहराई शांति की अपील

नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए भारत हमेशा से ही शांति का समर्थक रहा है। भारत ने लगातार दोनों देशों से बातचीत के ज़रिए इस संघर्ष को खत्म करने की अपील की है।
हाल ही में, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा के साथ फ़ोन पर बात की। इस बातचीत में जयशंकर ने एक बार फिर ज़ोर देते हुए कहा कि भारत इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म कर स्थायी शांति कायम करने का पक्षधर है।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर इस बातचीत की जानकारी दी और बताया कि उन्होंने यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ आपसी सहयोग और यूक्रेन संकट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत इस संघर्ष के जल्द समाधान और शांति स्थापित करने का समर्थन करता है।