छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव इस बार 5 दिनों का : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, उपराष्ट्रपति होंगे समापन में शामिल

राज्योत्सव की अवधि और भव्यता में विस्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ का इस वर्ष का राज्योत्सव पर्व पहले से कहीं अधिक भव्य और विस्तृत होने वाला है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राज्योत्सव का आयोजन पारंपरिक तीन दिनों के बजाय पूरे पाँच दिनों तक चलेगा।

यह विशाल आयोजन 1 नवंबर को शुरू होगा। इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं, 5 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने ज़ोर देकर कहा कि राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा, लोककला, हस्तशिल्प के साथ-साथ प्रदेश की औद्योगिक प्रगति का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव की तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं, और इस बार आयोजन का पैमाना और शानदार स्वरूप पहले से काफी बड़ा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह राज्योत्सव न सिर्फ़ अपनी लंबी अवधि के लिए, बल्कि व्यापक भागीदारी और उच्च स्तरीय प्रदर्शन के चलते ऐतिहासिक होगा। राज्य सरकार के संकेतों के अनुसार, इस उत्सव में राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ और प्रदेश की उपलब्धियों को दर्शाती प्रदर्शनियाँ मुख्य आकर्षण होंगी।

कांग्रेस पर अपराध को लेकर कड़ा प्रहार

मीडिया से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कई आपराधिक मामलों में कांग्रेस नेताओं की कथित संलिप्तता को लेकर पार्टी पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने जांजगीर डकैती कांड में एक एनएसयूआई नेता के शामिल होने के मामले का हवाला देते हुए कहा कि केवल जांजगीर ही नहीं, जहाँ भी अपराध हुए हैं, वहाँ कांग्रेस की भूमिका सामने आई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में अपराधों की जड़ें काफी गहरी थीं, जिसका समर्थन आँकड़े और तथ्य भी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक विधायक रेत माफ़िया से वसूली करते हुए पकड़ा गया, एक अन्य विधायक बलौदाबाजार आगजनी कांड में शामिल रहा, और एक विधायक कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में है। शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब “अपराध की पटकथा” लिख रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के आरोपों का जवाब

व्यापारी हेमंत चंद्राकर से जुड़े प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बघेल अपने कार्यकाल में हुई घटनाओं को भूल गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि बघेल के शासनकाल में पुलिस अधिकारियों तक पर कथित रूप से फ़र्ज़ी प्रकरण दर्ज किए गए थे और शासन का कामकाज का तरीक़ा (वर्किंग कल्चर) पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था।

शर्मा ने स्पष्ट किया कि वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार में न तो किसी अधिकारी पर अनुचित दबाव डाला जा रहा है और न ही कोई राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है। उन्होंने कहा, “प्रशासन अपना काम कर रहा है और शासन अपनी भूमिका निभा रहा है।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button