मुख्यमंत्री साय ने बिलासपुर रेल हादसे पर जताया गहरा दुःख, कलेक्टर से ली अपडेट

प्रभावितों को मिलेगी हरसंभव सहायता, सीएम ने दिए निर्देश
रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री साय ने बिलासपुर जिले के समीप हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि इस हादसे से प्रभावित परिवारों के साथ राज्य सरकार की पूरी संवेदना है।
मुख्यमंत्री साय ने तत्काल दूरभाष पर बिलासपुर के जिला कलेक्टर से संपर्क किया और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों की सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित की जाए।
राहत और बचाव कार्य जारी, सीएम रख रहे हैं नजर
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से यह जानकारी साझा की कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई हैं और राहत-बचाव के कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज के लिए सभी ज़रूरी चिकित्सा उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना
मुख्यमंत्री ने इस दुखद रेल दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में हौसला देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही, उन्होंने सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
















