छत्तीसगढ़
ग्राम दरबेकेरा में भालू के हमले से बुजुर्ग घायल

महासमुंद। महासमुंद ज़िले में भालुओं का ख़तरा लगातार बना हुआ है। कोमाखान थाना क्षेत्र के गाँव दरबेकेरा में पिछली रात (बीती रात) एक दुखद घटना सामने आई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ गाँव में आ धमकी। गाँव के बैगा (स्थानीय वैद्य) लखन सिंह ठाकुर (उम्र 57 साल) पर भालू ने अचानक हमला कर दिया।
इस हमले में बैगा लखन सिंह ठाकुर की जाँघ (जांघ) और हाथ में काफ़ी गहरे ज़ख़्म आए हैं। इस पर, गाँव वालों ने तुरंत घायल को बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार (इलाज) किया जा रहा है।
















