
इंग्लैंड क्रिकेट के सितारे रॉबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत
न्युज डेस्क (एजेंसी)। दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए कई यादगार पारियां खेलीं, उनका 62 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की, जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में गहरा शोक (मातम) फैल गया है।
स्मिथ ने 1988 से 1996 के बीच इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 62 टेस्ट मैच और 71 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) मुकाबले खेले। वह 1992 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में उपविजेता रही इंग्लैंड टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे।
रॉबिन स्मिथ का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर
रॉबिन स्मिथ का टेस्ट करियर काफी प्रभावशाली रहा। उन्होंने 43.67 की बेहतरीन औसत से 4,236 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल थे। इनमें से तीन शतक उन्होंने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ लगाए थे। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन था, जो उन्होंने 1994 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध बनाया था।
वनडे क्रिकेट में, स्मिथ ने 71 मैचों की 70 पारियों में 39.01 की औसत से 2,419 रन जोड़े। उनके नाम एक ऐतिहासिक पारी भी दर्ज है:
रिकॉर्ड पारी: 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, रॉबिन स्मिथ ने 167 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह उस समय वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।
यह रिकॉर्ड 23 साल तक कायम रहा, जिसे बाद में 2016 में एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन बनाकर तोड़ा।
संन्यास के बाद का सफर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा, स्मिथ ने काउंटी क्रिकेट में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और हैम्पशायर टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2004 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। संन्यास के बाद से उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएँ चल रही थीं।
रॉबिन स्मिथ को उनकी जुझारू बल्लेबाजी शैली और टीम के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।















