क्लास में छात्रा से कराईं 100 ऊठक-बैठक, महिला टीचर नौकरी से बर्खास्त, FIR भी दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका को सोमवार को बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई एक आठ साल की बच्ची को बुरी तरह पीटने और उसे 100 बार उठक-बैठक कराने के आरोप में की गई। इस घटना के बाद, जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारियों की सिफारिश पर शिक्षिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि कक्षा दो में पढ़ने वाली इस छात्रा के पैरों की मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स रायपुर भेजा गया है।
सरगुजा के पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश अग्रवाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी शिक्षिका को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने बताया, “लड़की को एम्स-रायपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उसे अपने पैरों पर फिर से खड़े होने और पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।”
पीड़ित छात्रा ने बताया कि पिछले बुधवार को जब वह शौचालय जा रही थी, तो शिक्षिका ने उसे रोका और दो बार डंडे से मारा। इसके बाद उसे कक्षा में वापस बुलाकर 100 बार उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया। इसके तुरंत बाद उसके घुटनों के नीचे तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर पड़ी।