नशीले कैप्सूल बेचने वाले 5 लोग गिरफ्तार : दुर्ग पुलिस ने पकड़ी 10 हजार गोलियों की खेप

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्ज़े से लगभग 10,000 नशीली गोलियाँ जब्त की गई हैं। ये लोग ज़िला अस्पताल की मोर्चरी के पास खड़े होकर ग्राहकों की तलाश कर रहे थे।
यूपी के वाराणसी से लाई जाती थीं दवाइयाँ
गिरफ्तार किए गए आरोपी नशीली दवाइयों का यह जखीरा उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) से ट्रेन के माध्यम से लाते थे और फिर दुर्ग में इसकी बिक्री करते थे। पुलिस को मुखबिर से इन आरोपियों के संबंध में विशिष्ट सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्हें सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया।
‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत बड़ी कार्रवाई
दुर्ग के सीएसपी (CSP) हर्षित मेहर ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यह बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ (कैप्सूल) बेचने वाले पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी संगठित रूप से नशे का व्यापार कर रहे थे और इनके तार उत्तर प्रदेश (यूपी) से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से लगभग 10,000 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल जब्त किए हैं।
ज़ब्त किए गए कैप्सूल और अन्य सामान
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके पहले तीन आरोपियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की। इन आरोपियों से 160 पत्तों में 3,840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 2 स्मार्ट फोन जब्त किए गए।
इन तीनों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों, आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी, को भिलाई के जामुल सब्जी बाज़ार के पास से गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ करने पर उनके कब्ज़े से 250 पत्तों में 6,000 नशीले कैप्सूल और 2 स्मार्ट फोन ज़ब्त हुए।
इस पूरे प्रकरण में, कुल पाँच आरोपियों से 9,840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्ट फोन जब्त किए गए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपी भिलाई खुर्सीपार के निवासी हैं।