गणेश विसर्जन : रायपुर में निकली भव्य झांकियां, मुख्यमंत्री साय भी हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को गणेश विसर्जन के अवसर पर झांकियों का एक भव्य आयोजन हुआ। शहर भर से उमड़ी भारी भीड़ ने इन आकर्षक झांकियों का पूरा आनंद लिया। इस साल की झांकियों में कुछ विशेष प्रदर्शन थे, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा। इनमें ‘ऑपरेशन सिंदुर’, ‘कृष्ण लीला’ और ‘हनुमान-रावण युद्ध’ पर आधारित झांकियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहीं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया स्वागत
शहर के जयस्तंभ चौक पर नगर निगम द्वारा बनाए गए स्वागत मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचे। उनके साथ मंत्री खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, और महापौर मीनल चौबे सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
मंच से मुख्यमंत्री ने जयकारे लगाते हुए कहा, “यह हमारे लिए गौरव का पल है। मैं विघ्नहर्ता से प्रार्थना करता हूँ कि छत्तीसगढ़ हमेशा सुखी और खुशहाल रहे। रायपुर की झांकियां हमेशा से ही ऐतिहासिक होती हैं।”