सुशासन दिवस : राज्यपाल रमेन डेका ने दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया। इस विशेष दिन पर राज्यपाल ने अटल जी के महान व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
लोकतांत्रिक मूल्यों के ध्वजवाहक
अटल जी के योगदान पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे भारतीय राजनीति के एक ऐसे देदीप्यमान नक्षत्र थे, जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी, उच्च विचारों और सादगीपूर्ण आचरण से लोकतांत्रिक मर्यादाओं को नए आयाम दिए। रमेन डेका ने उन्हें एक ओजस्वी वक्ता, संवेदनशील साहित्यकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाला जननायक बताया।
सुशासन और राष्ट्रहित का संकल्प
राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि अटल जी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाना उनके विजनरी नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
प्रेरणा पुंज: अटल जी की ईमानदारी और राष्ट्र प्रथम की भावना आज भी देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।
जनसेवा: उनका पूरा जीवन जन कल्याण और सेवा के प्रति समर्पित रहा।
आह्वान: राज्यपाल ने समस्त नागरिकों को शुभकामनाएँ देते हुए अपील की कि वे अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और देश की प्रगति में सहभागी बनें।
















