हिंसा पर सुशासन की विजय : छत्तीसगढ़ में 103 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

रायपुर। इस वर्ष विजयादशमी का पर्व, जो धर्म और न्याय की विजय का प्रतीक है, छत्तीसगढ़ में हिंसा और भ्रम पर विकास और सुशासन की ऐतिहासिक विजय का भी साक्षी बना।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में 103 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सुरक्षा बलों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस घटना को प्रदेश के शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव बताया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की ‘आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025’ और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ ने ‘लाल आतंक’ के भटकाव में फंसे लोगों के मन में विश्वास और आशा की भावना जगाई है।
‘पूना मारगेम अभियान’ के प्रोत्साहन से बीजापुर में कुल 103 नक्सलियों ने हथियार डाले। इनमें 49 ऐसे नक्सली भी शामिल हैं जिन पर कुल ₹1 करोड़ 6 लाख 30 हजार तक का इनाम घोषित था। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नए जीवन की शुरुआत करने के लिए ₹50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।