छत्तीसगढ़

रायपुर में ‘स्वास्थ्य महाकुंभ’ का आगाज़ : बाबा गुरु घासीदास जयंती पर 5 दिनों तक मिलेगा मुफ्त इलाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानवता की सेवा के संकल्प के साथ एक विशाल स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत हुई है। बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित 5 दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प 2025 का औपचारिक उद्घाटन किया। 18 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर तबके तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है।

मुख्यमंत्री का संबोधन: “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी”

उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश की जनता को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देने वाले बाबा के सिद्धांतों पर चलते हुए यह शिविर हजारों लोगों के लिए ‘जीवनदायिनी’ बनेगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा:

छत्तीसगढ़ अपने रजत जयंती वर्ष (25वें साल) में है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (जिसके तहत ₹25 लाख तक की मदद मिलती है) के जरिए गरीबों का इलाज आसान हुआ है।

उन्होंने विधायक राजेश मूणत की टीम को इस भव्य आयोजन के लिए सराहा।

सामाजिक एकजुटता का प्रतीक: डॉ. रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस पहल को मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह शिविर केवल जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से मरीजों को पूर्ण उपचार की दिशा में ले जाएगा। शिविर में 100 से अधिक नामी डॉक्टर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

पड़ोसी राज्यों से भी पहुँच रहे मरीज

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि इस ‘स्वास्थ्य महाकुंभ’ का लाभ लेने के लिए न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी रायपुर आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मरीजों को बड़ी सर्जरी या लंबे इलाज की जरूरत होगी, उन्हें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अनुबंधित अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा।

शिविर की प्रमुख विशेषताएँ: एक छत के नीचे सारा समाधान

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और विधायक श्री राजेश मूणत ने बताया कि शिविर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है:

निःशुल्क जांच: एक्स-रे, ईको, सोनोग्राफी और लैब टेस्ट की पूरी व्यवस्था।

कैंसर स्क्रीनिंग: महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच हेतु स्पेशल मशीनें लगाई गई हैं।

प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग: एम्स रायपुर, बालाजी हॉस्पिटल और रावतपुरा संस्थान जैसे बड़े नाम इस अभियान का हिस्सा हैं।

मुफ्त दवा वितरण: जांच के बाद मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी मौके पर ही दी जा रही हैं।

गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, दयाल दास बघेल, गुरु खुशवंत साहेब समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. अशोक जिंदल और शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button