छत्तीसगढ़
होली में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सम्बलपुर.पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रायपुर। होली के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते सम्बलपुर-पुणे-सम्बलपुर के बीच तीन फेरे के लिये होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन चलाई जायेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर से 08327 नंम्बर के साथ तथा पुणे से 08328 नम्बर के साथ चलेगी।
08327 सम्बलपुर-पुणे होली स्पेशल सम्बलपुर से 17, 24 एवं 31 मार्च तथा 08328 पुणे-सम्बलपुर होली स्पेशल पुणे से 19 व 26 मार्च तथा 2 अप्रैल को छूटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 06 सामान्य, 09, स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेंगे।