महीने भर तक हर रोज करी पत्ते को चबाकर खाएं
हेल्थ न्युज (एजेंसी)। दूर हो जाएंगी सेहत से जुड़ी ये समस्याएं : करी पत्ते में विटामिन ए, बी, सी, ई, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करी पत्ते को मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपकी भी यही लगता है कि करी पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आयुर्वेद के मुताबिक करी पत्ता सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है।
कंट्रोल करे ब्लड शुगर लेवल
अगर आपका ब्लड शुगर लेवल अक्सर बढ़ा हुआ रहता है, तो आपको करी पत्ते को चबाना शुरू कर देना चाहिए। करी पत्ते की मदद से आप अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज पेशेंट्स को अक्सर करी पत्ता खाने की सलाह दी जाती है। करी पत्ते में विटामिन ए की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि करी पत्ते को आंखों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
वेट लॉस में फायदेमंद
करी पत्ते को चबाकर आप अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकते हैं। यही वजह है कि वेट लॉस के लिए करी पत्ते को डाइट प्लान में शामिल करने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं रेगुलरली करी पत्ता चबाने से इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाया जा सकता है यानी करी पत्ते को खाकर आप खुद को बार-बार बीमार पड़ने से भी बचा सकते हैं।
पेट से जुड़ी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
करी पत्ता आपकी गट हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हर रोज नियम से करी पत्ते को चबाना शुरू कर दीजिए। करी पत्ते में पाए जाने वाले तत्व दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप एक दिन में पांच से छह करी पत्ते खा सकते हैं।