
गृह मंत्री अमित शाह ने महिला टीम इंडिया को दी बधाई, पाकिस्तान पर शानदार जीत
नई दिल्ली (एजेंसी)। महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। इस प्रभावशाली जीत के बाद, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इसे ‘एक परफेक्ट स्ट्राइक’ बताया। उन्होंने आगे लिखा कि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि पूरे देश को अपनी महिला क्रिकेट टीम पर गर्व है। इसके साथ ही, उन्होंने टीम को आगामी मैचों के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
मैच का प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ वनडे में जीत का सिलसिला बरकरार रखा। भारत ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 88 रनों से हराया। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका 12वां वनडे मुकाबला था और उन्होंने सभी में जीत हासिल कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा है। यह विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध उनकी पाँचवीं जीत है।
टॉस में गलती के कारण पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। भारत की सलामी बल्लेबाज हरलीन देओल ने 65 गेंदों में 46 रन की संयमित पारी खेली और अंत में रिचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रनों की तेज नाबाद पारी खेलकर टीम को 247 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
जवाब में, पाकिस्तान की टीम 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती दिखी। सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 81 रनों की जुझारू पारी के बावजूद, पूरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ही ढेर हो गई।
भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में यह अपनी दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार थी।