गृहमंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए बनवाया आधार और राशन कार्ड

सुकमा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा जिले में आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर चुके नक्सलियों से मुलाकात की। उन्होंने इन लोगों के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु स्वयं आवेदन करवाया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जल्द ही इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएं।
पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण और मुख्यधारा में लौटे युवाओं से संवाद
दरअसल, विजय शर्मा सुकमा में स्थापित पुनर्वास केंद्र (रिहैबिलिटेशन सेंटर) के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हिंसा का मार्ग त्यागकर मुख्यधारा (मेनस्ट्रीम) में लौटे युवाओं के साथ चौपाल लगाकर उनसे बातचीत की। पुनर्वासित युवाओं ने गृहमंत्री के सामने अपनी बातें और अनुभव साझा किए।
गृह मंत्री ने युवाओं से संवाद करते हुए उनसे प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त, उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में भी सीधे युवाओं से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को उनके खान-पान और अन्य आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने युवाओं से उनकी शिक्षा, खेती और परिवार के सदस्यों से मुलाकात के संबंध में भी पूछताछ की।
परिवार से मिलने की व्यवस्था के निर्देश
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों और पुनर्वासित युवाओं, दोनों से कहा कि अगर उनके परिजन पुनर्वास केंद्र में आकर उनसे मुलाकात करना चाहते हैं, या फिर बाज़ार वाले दिन जब भी मिलना चाहें, तो वे उनसे मिल सकते हैं।
उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि यदि किसी पुनर्वासित युवा के परिवार के सदस्य जेल में बंद हैं और वह युवा उनसे मिलना चाहता है, तो इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी।
















