इस्लामाबाद में भयानक आत्मघाती हमला : 12 लोगों की मौत

इस्लामाबाद (एजेंसी)। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद 11 नवंबर 2025 को एक भयानक आतंकी हमले का शिकार हो गई। इस आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई।
यह हमला इतना जबरदस्त था कि इस्लामाबाद के जी-11 इलाके के पास की कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुँचा। बताया गया है कि यह विस्फोट जहाँ हुआ, वह जगह वहाँ की एक स्थानीय अदालत (कोर्ट) के काफी करीब थी।
घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस दुखद घटना पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ ज़ाहिर की हैं।
वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को एक ‘सबक’ (वेक अप कॉल) बताया है। उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ इशारा करते हुए इस विस्फोट के लिए वहाँ के शासकों को परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए काबुल के हुक्मरानों के साथ सफल समझौतों की उम्मीद रखना व्यर्थ है।
















