
2025 में फीका पड़ा ‘मिस्टर 360’ का जलवा, तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाए सूर्यकुमार यादव
नई दिल्ली (एजेंसी)। एक समय था जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए बहुत आसान हुआ करता था। वह एक ही गेंद को मैदान के किसी भी कोने में बाउंड्री के पार भेजने की क्षमता रखते थे, लेकिन साल 2025 में स्थिति बदल गई है। जिन तेज गेंदबाजों के सामने वह पहले आसानी से चौके-छक्के लगाते थे, अब उन्हीं के खिलाफ रन बटोरने में इस ‘न्यू मिस्टर 360’ कहे जाने वाले बल्लेबाज को संघर्ष करना पड़ रहा है।
यह केवल हमारी राय नहीं है, बल्कि उनके आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं, जो न केवल उनके लिए बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए भी चिंता का विषय है।
2025 में तेज गेंदबाजों के सामने सूर्यकुमार का प्रदर्शन
पारियां: सूर्यकुमार यादव ने 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 18 पारियों में बल्लेबाजी की है।
रन: वह इन 18 पारियों में सिर्फ 122 रन ही बना पाए हैं।
गेंदों का सामना: उन्होंने पेसर्स की 106 गेंदों का सामना किया है।
डिस्मिसल (आउट): सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह 18 में से 14 बार तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं।
औसत: उनका बल्लेबाजी औसत बेहद कम, 8.71 का रहा है।
स्ट्राइक रेट: स्ट्राइक रेट 115.09 का रहा है।
डॉट बॉल प्रतिशत: उनका डॉट बॉल पर्सेंटेज 50.9% है।
यानी, यह दाएं हाथ का बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेली गई हर दो गेंदों में से लगभग एक गेंद खाली जाने दे रहा है।
खुद की फॉर्म पर सूर्या का मतभेद
एक वक्त था जब तेज गेंदबाज सूर्यकुमार से खौफ खाते थे, क्योंकि वह जिस गेंद को ऑफ साइड में छक्के के लिए भेज सकते थे, उसी गेंद को फाइन लेग से लेकर लॉन्ग ऑन तक बाउंड्री के पार भेज देते थे। हालांकि, 2025 में उनका यह जलवा देखने को नहीं मिल रहा है।
बावजूद इसके, सूर्यकुमार यादव यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं। वह बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि वह ‘आउट ऑफ फॉर्म’ नहीं, बल्कि ‘आउट ऑफ रन्स’ हैं। क्रिकेट में आमतौर पर ‘आउट ऑफ रन्स’ होने को ही ‘आउट ऑफ फॉर्म’ माना जाता है, लेकिन सूर्या इस सच्चाई को मानने से कतरा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह एक बड़ी चिंता का कारण है, खासकर इसलिए क्योंकि वह टीम के कप्तान भी हैं।
















