आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ‘थामा’ ने पहले दिन किया ₹25.11 करोड़ का शानदार कलेक्शन

मुंबई (एजेंसी)। अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका वाली ‘हॉरर कॉमेडी’ फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है। बुधवार को फिल्म के निर्माताओं, ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन देशभर के सिनेमाघरों से ₹25.11 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यह फिल्म ‘मैडॉक फिल्म्स’ के ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ (एमएचसीयू) की हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की पाँचवी किश्त है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में मंगलवार को रिलीज हुई थी।
मैडॉक फिल्म्स का उत्साह:
‘मैडॉक फिल्म्स’ ने अपनी फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए। स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “सिनेमाघरों में ‘थामा’ का ज़ोरदार प्रदर्शन! असली मज़ा तो यही है।” पोस्टर पर यह जानकारी दी गई कि फिल्म ने पहले दिन देश भर के सिनेमाघरों से कुल ₹25.11 करोड़ का कारोबार किया है।
फिल्म की कहानी:
‘थामा’ की कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान) नाम के एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी ज़िंदगी में तब बड़ा मोड़ आता है जब पहाड़ में ट्रैकिंग के दौरान उसकी मुलाक़ात ताड़का (रश्मिका) नामक एक रहस्यमयी और जादुई शक्तियों वाली महिला से होती है, जो उसकी जान बचाती है।
हालाँकि, आलोक की दुनिया पूरी तरह से तब बदल जाती है जब वह एक पिशाच जैसे प्राणी ‘बेताल’ में तब्दील हो जाता है। उसे एक सदियों पुराने बेताल, यक्षासन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) का सामना करना पड़ता है, जो पिछले सौ सालों से ज़ंजीरों में बंधा हुआ है और अब पूरी आज़ादी हासिल कर दुनिया पर राज करना चाहता है।
कलाकार और क्रू:
फिल्म में परेश रावल और गीता अग्रवाल शर्मा ने आलोक के माता-पिता की भूमिका निभाई है। ‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिन्हें ‘मुंज्या’ के लिए जाना जाता है, और इसकी कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखी है। फिल्म का निर्माण ‘मैडॉक फिल्म्स’ के मुखिया दिनेश विजान और फ़िल्म निर्माता अमर कौशिक ने किया है।
यूनिवर्स की अगली फिल्में:
यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ के बाद फ्रेंचाइज़ी की पाँचवी फिल्म है। ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ की आने वाली फिल्मों में ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’, ‘चामुंडा’, ‘स्त्री 3’ और ‘महामुंज्या’ शामिल हैं। यह सिलसिला आगे ‘पहला महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ के साथ जारी रहेगा।
















