टॉप न्यूज़देश-विदेशमध्यप्रदेश

महाकुंभ भगदड़ में एमपी के 5 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवारों के लिए बढ़ाई आर्थिक मदद की राशि

भोपाल (एजेंसी)। मौनी अमवास्या के मौके पर महाकुंभ में गंगा स्नान से पहले संगम तट पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं समेत कुल 30 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की राशि को बढ़ा दिया है.

पीड़ित परिवारों के लिए बढ़ाई आर्थिक मदद की राशि

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है. सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि ₹2-2 लाख से बढ़ाकर ₹4-4 लाख करने के निर्देश करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 लोगों की मौत

महाकुंभ के सेक्टर 4 में भगदड़ मचने से मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें ग्वालियर के रहने वाले व्यापारी कामता पाल, नर्मदापुरम, विदिशा, छतरपुर और रायसेन जिले के रहने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा ग्वालियर के रहने वाले एक दंपति लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

मृतकों की जानकारी आई सामने

इस हादसे में ग्वालियर के रहने वाले व्यापारी टेकनपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी कामता पाल की मौत हो गई. वह अपने 6 साथियों के साथ कुंभ में स्नान के लिए गए थे. इसके अलावा छतरपुर शहर के लोधी कुईया झंडा बाबा के पास रहने वाली हुकुम बाई लोधी की भी मौत हो गई है. हादसे में नर्मदापुरम जिले के इटारसी के रहने वाले उमेश सराठे, विदिशा के ताज खजूरी गांव के रहने वाले ब्रज मोहन शर्मा और रायसेन जिले के मोहनलाल अहिरवार की मौत हो गई है.

महाकुंभ के लिए एमपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए प्र हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के परिजन 0755-2708055 और 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचुएशन रूम, भोपाल) पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button