छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर पर्यावरण जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन

रायपुर. 8 मई 2023. विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन किया गया।   भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, छत्तीसगढ़ के चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रायपुर के सिविल लाइन स्थित राजभवन से शुरू होकर सायकल रैली शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक और एमजी रोड होते हुए तेलीबांधा तालाब पहुंची। शहर के अनेक स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

विश्व रेडक्रॉस दिवस इस वर्ष ‘एवरीथिंग वी डू कम्स फ्रॉम द हॉर्ट (Everything we do comes from the heart)’ की थीम पर मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने सायकल रैली में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी इस मौके पर मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button