टॉप न्यूज़देश-विदेश
आंध्र प्रदेश के कडप्पा में एक दर्दनाक सड़क हादसा : 5 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के कडप्पा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। हादसा कडप्पा-रायचोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुव्वालचेरुवु घाट रोड पर हुआ। यह दुर्घटना तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वालचेरुवु जा रही एक कार से टकरा गया। हादसे का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है।
इस हादसे में कार में सवार चार लोगों और कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई। कार सवार लोग अपने रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि कंटेनर चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बचाव अभियान जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।