
जानें कब होगा टीम इंडिया का ऐलान ?
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. आईसीसी इस मेगा इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें से अब तक 6 टीमों का ऐलान हो चुका है, जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी घोषित नहीं हुई हैं. दोनों टीमों की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है और आखिर तक टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, इसे लेकर माथापच्ची जारी है. सबसे बड़ा मसला विकेटकीपिंग की भूमिका को लेकर है, क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 में केएल राहुल ने यह रोल अदा किया था, जिससे टीम को काफी हद तक संतुलन भी मिला था, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलेगी, क्योंकि संजू सैमसन ने टी20 में लगातार रन बनाकर अपना दावा मजबूत किया है.
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
टीम इंडिया के ऐलान को लेकर नया अपडेट है कि विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल के एक दिन बाद यानी 19 जनवरी को राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक हो सकता है, जिसके बाद ही भारत के स्क्वाड को लेकर फैसला किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में टीम के दूसरे विकेटकीपर और कुलदीप यादव के सही समय पर फिट नहीं हो पाने पर लेग स्पिनर को लेकर चर्चा हो सकती है.
विकेटकीपर के दावेदार
विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत पहली पसंद हैं. दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के लिए ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और ईशान किशन और केएल राहुल जैसे दावेदार हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि किसे मौका मिलता है.
जुरेल मार सकते हैं बाजी
संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है. वहीं किशन ने अपने करियर के 27 वनडे में 933 रन बनाए हैं. वो डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं. जुरेल ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. वो बढ़िया बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं. इसलिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर वो बाजी मार सकते हैं.
लेग स्पिनर के लिए जबरदस्त मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का लेग स्पिनर कौन होगा? ये सवाल इसलिए है क्योंकि कुलदीप यादव चोटिल हैं. उन्हें अब फिटनेस टेस्ट देना होगा, अगर वो उसे पास नहीं कर पाए तो फिर तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती और गुजरात के रवि बिश्नोई में से किसी एक की लॉटरी लग सकती है. ये दोनों ही स्पिनर टी20 में बढ़िया प्रदर्शन कर चुके हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई/वरुण चक्रवर्ती, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.