सनातन धर्म पर टिप्पणी के विवाद में न पड़ने का कांग्रेस ने लिया फैसला

हैदराबाद (एजेंसी)। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि वह सनातन धर्म संबंधी टिप्पणियों पर किसी विवाद में नहीं पड़ने जा रही है। हैदराबाद में शनिवार को शुरू हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी की निजी टिप्पणी से कोई धर्म खतरे में नहीं पड़ता। फिजूल के विवाद में उलझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन पार्टी इससे परहेज करेगी।
सीडब्ल्यूसी सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बैठक में सनातन धर्म पर कोई चर्चा नहीं हुई और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी इस पर किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहती। पी. चिदंबरम ने कहा, हम सभी धर्मों के लिए समान सम्मान में विश्वास करते हैं और हम उस रुख पर कायम हैं। कई दशकों से कांग्रेस का यही रुख रहा है। हम उस पर किसी विवाद में नहीं पड़ रहे हैं, क्योंकि हमें उन मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देना है, जिनसे जनता बहुत परेशान है ।