देश-विदेश
अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नई दिल्ली
नई दिल्ली (एजेंसी)। अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। श्री जॉर्ज एनरिक तायाना बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे । यात्रा के दौरान अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री का बेंगलुरु जाने का भी कार्यक्रम है।