देश-विदेश
बीजेपी ने राजस्थान में भी किया सरप्राइज

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में सीएम पद को लेकर बीजेपी ने मंगलवार (13 दिसंबर) को संस्पेस खत्म कर दिया। पार्टी ने जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना है।
इसी के साथ हिंदी भाषी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने नए चेहरे को मौका देकर सबको चौंका दिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा. इसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया. इसके अलावा राजस्थान में विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।