देश-विदेश
भाजपा सरकार झूठे मुकदमो के जरिये उनकी आवाज को दबाने का काम करती है : अखिलेश यादव
मैनपुरी (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अगर कोई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है तो भाजपा सरकार झूठे मुकदमो के जरिये उनकी आवाज को दबाने का काम करती है।
श्री यादव ने शनिवार को यहां कहा कि पिछले दिनों वाराणसी में दुकानदार ने टमाटर की महंगाई पर प्रदर्शन किया तो उस पर मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया। भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीबों और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दिया है। खाने-पीने के दाम पहले से ही बढ़े हुए थे। अब सरकार सब्जियों के दामों की वृद्धि भी नहीं रोक पा रही हैं।
टमाटर के साथ ही, अदरक, मिर्जा और अन्य सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हो गई है। दालों की कीमतें पहले ही आसमान पर है। आखिर इस महंगाई का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है।