
मुंबई (एजेंसी)। इकबाल फेम बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को बीते दिन शूटिंग से घर लौटने के बाद अचानक ही हार्ट अटैक आ गया। उनकी बिगड़ती हालत देखकर एक्टर की पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद एक्टर की एंजियोप्लास्टी भी की गई। इसके बात उनकी पत्नी ने फैंस के साथ एक्टर की हेल्थ अपडेट साझा की थी। अब एक्टर के करीबी दोस्ट और एनिमल एक्टर बॉबी देओल ने श्रेयस की हेल्थ को लेकर बात की।
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा, मैंने उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए उनकी पत्नी से बात की। वह काफी परेशान थीं। उन्होंने मुझे बताया कि श्रेयस की दिल की धड़कन करीब 10 मिनट के लिए रुक गई थी, जिससे वह काफी घबरा गईं। जल्द ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। मैंने प्रार्थना की कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इस तरह बॉबी ने श्रेयस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक श्रेयस तलपड़े को कुछ ही दिनों और अस्पताल में ही रखा जाएगा।