कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी, जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा

नई दिल्ली (एजेंसी)। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिली है कि कैप्स कैफे पर फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से करवाई गई है. सलमान खान से करीबी रखना कपिल शर्मा के लिए जान की आफत बना है.
क्यों हुई कपिल के कैफे पर फायरिंग?
लारेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है. जिसमें दावा किया गया है कि कॉमेडियन ने सलमान को नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के पहले एपिसोड में बुलाया था. कपिल का सलमान खान को बतौर गेस्ट अपने शो पर बुलाना बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरा है. इसका बदला लेने के लिए उनकी तरफ से कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई. ऑडियो में धमकी देते हुए कहा है- ‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा.’
कपिल और बॉलीवुड को मिली धमकी
ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने पूरी इंडस्ट्री को धमकाते हुए कहा- ”ये कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है कि इसने सलमान खान को उद्घाटन पे बुलाया था नेक्स्टफ्लिक्स के शो पर. अगली बार जो भी डायेक्टर प्रोड्यूसर कलाकार इनको सारों को वार्निंग नहीं देंगे अब सीधी गोली चलेगी छाती पर. मुंबई सबको वार्निंग है सभी कलाकारों प्रोड्यूसरों को हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने सोचा भी नहीं होगा तुम्हारी जिंदगी में.”
”अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया चाहे छोटा मोटा कलाकार हो छोटा मोटा डायरेक्टर हो हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे हम मार देंगे उसको किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए हम उसको मार देंगे.अगर सालमन खान के साथ किसी ने काम किया तो खुद की मौत का जिम्मेदार खुद होगा.”