देश-विदेशमध्यप्रदेश
सीएम डॉ. यादव ने पद्म भूषण बालकृष्ण शर्मा नवीन का किया पुण्य स्मरण

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्म भूषण से सम्मानित, साहित्यकार पं. बालकृष्ण शर्मा, “नवीन” की पुण्य तिथि पर स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के गौरव, पं. बालकृष्ण शर्मा “नवीन” ने स्वतंत्रता आन्दोलन में अपनी ओजस्वी लेखनी से राष्ट्रीय जागृति के स्वरों को बुलंद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. “नवीन” का स्मरण करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य को समृद्ध करने वाली उनकी रचनाएं सदैव राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेंगी।