बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भूपेश बघेल सौम्या चौरसिया के बारे में बोल के दिखाए : संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की जाँच को लेकर कांग्रेस के आचरण पर तीखा हमला बोला है। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस को देश के संविधान और कानून पर भरोसा नहीं है। जाँच एजेंसियों पर हमला करके कांग्रेस के लोगों ने प्रदर्शित किया कि उन्होंने कुछ गलत किया है, इसीलिए दबाव बनाने के लिए हिंसा तक पर उतारू हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भूपेश बघेल सौम्या चौरसिया के नाम पर चुप्पी क्यों साध लेते है? वो उनकी उपसचिव रही, 2 साल से जेल में है। पत्रकार अगर सौम्या के बारे में सवाल पूछते हैं तो कांग्रेसी उन्हें घेरकर मारपीट करने की कोशिश करते हैं। भूपेश बघेल में दम है, तो दो शब्द सौम्या चौरसिया पर बोल के दिखाएँ,फिर बड़ी-बड़ी बातें करें।
श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कोई संवैधानिक संस्था जाँच एजेंसी किसी मामले में कोई कार्रवाई कर रही है और आरोपित व्यक्ति को यदि अपने ऊपर भरोसा है ग़लत नहीं किया है, तो उन्हें शांति के साथ कार्रवाई होने देना चाहिए। लेकिन, जिस तरीके से कांग्रेस के लोगों ने दबाव बनाने के लिए अपनी संस्कृति और राजनीतिक चरित्र के अनुरूप, अपनी आदत के अनुरूप पथराव करके जाँच एजेंसी पर हमला किया, यह उनकी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करता है। श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिद्ध करता है कि कहीं-न-कहीं मामला गड़बड़ है। जाँच एजेंसी पर पथराव करके कांग्रेसी क्या सिद्ध करना चाहते हैं?
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। श्रीवास्तव ने चुनौती दी कि बघेल पहले अपने 5 साल के किए हुए कृत्यों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बातों को सामने रखें उसके बाद फिर बड़ी-बड़ी बातें करें। जो सत्यता है, वह सामने आनी चाहिए।