देश-विदेशमध्यप्रदेश
कांग्रेस ने की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, दिग्विजय सिंह को भी मिला टिकट

भोपाल (एंजेसी)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस ने कई दिग्गजों को टिकट दिया है। दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और अरुण श्रीवास्तव को कांग्रेस ने टिकट दिया है। दिग्विजय सिंह राजगढ़, कांतिलाल भूरिया रतलाम और अरुण श्रीवास्त भोपाल से ताल ठोकेंगे।
सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल-एसटी से फुंदेलाल सिंह मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन-एससी से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम एसटी से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय बाम को टिकट दिया गया है।