कांग्रेस का बड़ा आरोप, इस राज्य में हुआ वोटों का फर्जीवाड़ा, 2 सीटों पर डाले गए 30 हजार अवैध वोट

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने फिर से ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने नवसारी की लोकसभा सीट और चोरयासी की विधानसभा सीट पर इस मामले की जाँच की मांग की है। अमित चावड़ा के अनुसार, इन दोनों सीटों की जाँच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति कई बार वोट डाल रहा है।
चावड़ा ने बताया कि कुल 6,09,592 मतदाताओं में से 40% यानी 2,43,836 मतदाताओं की जाँच की गई, जिसमें से करीब 30,000 वोट अवैध तरीके से डाले गए थे। कांग्रेस का मानना है कि अगर पूरे निर्वाचन क्षेत्र की विस्तृत जाँच की जाए तो 75,000 से अधिक फ़र्ज़ी वोट मिल सकते हैं।
कांग्रेस ने फ़र्ज़ी मतदान के कई तरीके बताए हैं। चावड़ा ने कहा कि मतदाताओं की पहचान बदलकर या हेरफेर करके बार-बार वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा, एक ही व्यक्ति दो बार वोट डाल रहा है, नाम के एक अक्षर को बदलकर नया वोट बनाया जा रहा है, अलग-अलग पहचान पत्रों का उपयोग करके कई वोट डाले जा रहे हैं और भाषा या पता बदलकर भी नए वोट दर्ज हो रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से इन फ़र्ज़ी मतदाताओं की पहचान करके तत्काल और सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। लोकतंत्र की रक्षा और पारदर्शी चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब पूरे गुजरात में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालने का ऐलान किया है। इस यात्रा के ज़रिए लोगों को फ़र्ज़ी वोटिंग और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा।