रक्सौल में पकड़ाया 2 करोड़ से ज्यादा का प्रतिबंधित माल
रक्सौल (एजेंसी)। बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में रेल सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेल पुलिस (GRP), और कस्टम विभाग के संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित विदेशी माल की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस बरामदगी का कुल मूल्य 2 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक बताया गया है।
रविवार सुबह करीब 8:35 बजे रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) के एसएलआर कोच (सामान व लगेज कोच) की जांच के दौरान यह माल प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर बरामद हुआ। कोच से कुल आठ पैकेट उतारे गए, जिन्हें बाद में जीआरपी थाना, रक्सौल लाया गया।
जांच में पैकेटों में 6,598 अदद डिस्पोजेबल पॉड डिवाइस (प्रतिबंधित विदेशी वस्तु, नेपाल) पाए गए। यह प्रतिबंधित माल नेपाल से भारत में तस्करी कर लाया गया था। जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 2,63,02,600 रुपये बताई गई है।
रेल सुरक्षा बल और कस्टम विभाग द्वारा बरामद माल को कानूनी कार्रवाई के तहत ज़ब्त कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और अधिकारियों को उम्मीद है कि यह तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम सुराग प्रदान करेगा।
यह सफलता भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते तस्करी के मामलों को रोकने की दिशा में सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।