न्युज डेस्क (एजेंसी)। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन प्रभु नारायण की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं। मलमास या अधिकमास लगने पर 26 एकादशी हो जाती है। इनमें कार्तिक माह में आने वाली एकादशी व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। दरअसल, कार्तिक का महीना विष्णु जी की पूजा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। कार्तिक माह में श्री हरि की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता और खुशहाली का वास रहता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।
रमा एकादशी 2024 डेट और मुहूर्त
हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल रमा एकादशी 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। एकादशी तिथि का आरंभ 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 23 मिनट से हो जाएगा। एकादशी तिथि का समापन 28 अक्टूब को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगा। वहीं रमा एकादशी का पारण 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
कार्तिक माह की एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान
कार्तिक महीने में आने वाली एकादशी का विशेष महत्व होता है। ऐसे में इस महीने में आने वाली रमा एकादशी के दिन इन चीजों का दान जरूर करें। कहते हैं कि कार्तिक में इन चीजों का दान करने से धन-धान्य में बरकत होती हैं। साथ ही जातक को पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं कि भगवान विष्णु की खास कृपा पाने के लिए एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए।
अन्न
धन (क्षमतानुसार)
पीले रंग के वस्त्र
मोरपंख
तुलसी के पौधे
कामधेनु गाय
फल
मुरली