देश-विदेश

राजस्थान-एमपी में महसूस किए गए, भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9

प्रतापगढ़ (एजेंसी)। राजस्थान के प्रतापगढ़ और नजदीकी मंदसौर (मध्यप्रदेश) जिले में गुरुवार सुबह 10:07 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई, जबकि भूकंप का केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। हल्की तीव्रता के बावजूद झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

स्कूलों में अफरा-तफरी

प्रतापगढ़ के उंडा खोरा क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में जैसे ही कंपन महसूस हुआ, शिक्षक तुरंत सतर्क हो गए और छात्रों को सुरक्षित मैदान की ओर ले गए। इसी तरह धमोत्तर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कंपन रिकॉर्ड हुए।

शहर के श्रीराम मार्केट, अकबरी मार्केट, गांधी चौराहा, बस स्टेशन, तलाक खेड़ा और शुभम कलेक्शन समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। आसपास की कॉलोनियों जैसे नई आबादी, सदर बाजार, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग, मानपुर और हीरा कॉलोनी के लोगों ने भी कंपन की सूचना दी।

मंदसौर और मल्हारगढ़ में भी महसूस हुए झटके

भूकंप का असर सीमावर्ती मध्यप्रदेश तक भी देखने को मिला। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र, रेवास देवड़ा, कनघट्टी, अमरपुरा, फोफालिया, बोरी, कुलमीपुरा और दमाखेड़ी गांवों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटके कुछ ही सेकंड तक रहे और अब तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

भूकंप के बाद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। साथ ही भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में अपनाई जाने वाली जरूरी सावधानियां रखने के लिए कहा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button