देश-विदेश
झारखंड में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा आठवां समन

रांची (एजेंसी)। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आठवां समन भेजा है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मुख्यमंत्री को 16 से 20 जनवरी तक जवाब के साथ ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। समन में हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित न होने को लेकर भी सवाल पूछा गया है। इससे पूर्व ईडी मुख्यमंत्री को सात समन भेज चूकी है। लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित नहीं हुए है।