महाराष्ट्र में बरक़रार रहेगी एकनाथ शिंदे की सरकार

मुंबई (एजेंसी)। महराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। साथ ही एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में करीब डेढ़ साल पहले शिवसेना में बगावत हुई थी, जिसके बाद शिवसेना के उद्धव गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उनके गुट 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। साथ ही उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नियमों के तहत पार्टी के नेता बने थे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार नहीं है।
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को नेता पद से हटाने का अधिकार नहीं है, बल्कि एकनाथ शिंदे को हटाने का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होना चाहिए। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला सर्वामान्य होगा। उन्होंने अपने फैसले में कहा कि असली पार्टी पर उद्धव ठाकरे की दलील खारिज कर दी गई है। बता दें कि स्पीकर के इस फैसले से उद्धव गुट को एक और बड़ा झटका लगा है।