देश-विदेश

एलन मस्क का बड़ा राजनीतिक दांव : ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन का ऐलान

वाशिंगटन (एजेंसी)। टेस्ला और एक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा धमाका करते हुए अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन का ऐलान कर दिया। मस्क ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट कर मौजूदा दो-दलीय राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा हमला बोला और कहा, “हम एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं, लोकतंत्र में नहीं। अब वक्त है कुछ नया करने का।”

अमेरिका पार्टी – अब मध्यम वर्ग की भी होगी आवाज़

मस्क ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने लाल को देखा, नीले को देखा… लेकिन अब अमेरिका कुछ ऐसा चाहता है जो सच में काम करे। अमेरिका पार्टी आम लोगों के लिए है – अब मध्यम वर्ग की भी आवाज़ होगी। मस्क के मुताबिक, यह नई पार्टी उन अमेरिकियों के लिए प्लेटफॉर्म बनेगी जो अब तक राजनीतिक तौर पर अनदेखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर सर्वे के बाद लिया फैसला

पार्टी गठन से पहले एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सर्वे किया था, जिसमें उन्होंने पूछा, “क्या अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है?” करीब 65% लोगों ने समर्थन में वोट किया, जिसके बाद मस्क ने पार्टी लॉन्च करने का फैसला लिया।

अब शांत रहने वाला वर्ग भी जाग चुका है

अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा: “अब वो वक्त आ गया है जब शांत रह कर वोट करने वाला वर्ग भी चुप नहीं रहेगा। अमेरिका पार्टी उसी व्यवस्था का जवाब है, जिसने आम लोगों की बात सुनना बंद कर दिया है।”

ट्रंप से दूरी और ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर टकराव

एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंध कभी काफी करीबी थे, लेकिन हाल ही में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर दोनों नेताओं के बीच खुला टकराव हो गया है।

मस्क ने इस बिल को “अत्यधिक खर्चीला और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा” बताया, जबकि ट्रंप ने 4 जुलाई को इस बिल पर हस्ताक्षर कर उसे कानून बना दिया।

मस्क ने बिल के विरोध में खड़े नेताओं का खुला समर्थन करने की घोषणा करते हुए कहा, “यह पार्टी आपकी आज़ादी वापस देने के लिए है।” 

क्या बदल पाएगी अमेरिका पार्टी सत्ता का समीकरण?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मस्क की पार्टी भले ही शुरुआती दौर में हो, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पहुंच, पूंजी और जनमत को प्रभावित करने की क्षमता अमेरिका की राजनीतिक फिजा में हलचल जरूर पैदा करेगी।

अब देखना यह है कि एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ अमेरिकी राजनीति के शिखर तक पहुंचती है या फिर यह एक प्रयोग मात्र साबित होगी। लेकिन एक बात तय है – अमेरिकी राजनीति में अब ‘तीसरे मोर्चे’ की धमक सुनाई देने लगी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button