देश-विदेश

घाना में सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश : रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत

अक्रा (एजेंसी)। घाना में एक बड़ी हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई है। घाना सरकार का कहना है कि इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।

सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह राजधानी अक्रा से ओबुआसी क्षेत्र के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इसका रडार से संपर्क टूट गया।
घाना की सेना के अनुसार यह हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह राजधानी अकरा से अशांति क्षेत्र के ओबुआसी शहर की ओर रवाना हुआ था, जो सोने की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। उड़ान के कुछ समय बाद ही हेलीकॉप्टर रडार से गायब हो गया। दुर्घटना के कारणों की तुरंत पुष्टि नहीं हो सकी है।
इन लोगों की हुई मौत

मारे गए लोगों में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमा, पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुरतला मुहम्मद, नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस (सत्तारूढ़ पार्टी) के उपाध्यक्ष, एक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और क्रू के सदस्य शामिल हैं। राज्य मीडिया के अनुसार यह Z-9 हेलीकॉप्टर एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर था, जिसका उपयोग आमतौर पर यातायात और चिकित्सा आपात सेवाओं के लिए किया जाता है।
घाना सरकार ने कहा “राष्ट्रीय त्रासदी”

घाना सरकार ने इस दुर्घटना को एक “राष्ट्रीय त्रासदी” बताया है। बुधवार की यह दुर्घटना पिछले एक दशक में घाना की सबसे भयानक वायु दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। इससे पहले मई 2014 में, एक सर्विस हेलीकॉप्टर समुद्र तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी। साल 2021 में, अकरा में एक मालवाहक विमान रनवे से फिसल गया था और एक यात्रियों से भरी बस से टकरा गया था, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button