हमास ने 24 बंधकों को किया रिहा, 13 इस्राइली समेत थाईलैंड के 10 नागरिक भी शामिल

गाजा (एजेंसी)। इस्राइल-हमास के बीच हुए समझौते के तहत 24 बंधकों को शुक्रवार शाम को गाजा से रिहा किया गया, जिनमें 13 इस्राइली नागरिक हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने नागरिकों की रिहाई की पुष्टि की है। कतर के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमास ने गाजा में 24 बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा। इसके बाद उन्हें राफा क्रॉसिंग से ले जाया गया। रिहा किए गए बंधकों में 13 इस्राइली नागरिक (कुछ दोहरी नागरिकता वाले), थाईलैंड के 10 नागरिक और फिलीपींस का एक नागरिक शामिल है।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किए गए बंधकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि थाई नागरिक रेड क्रॉस के साथ पट्टी से बाहर जा रहे हैं। हमास द्वारा 24 बंधकों को छोड़ने के बदले इस्राइल की जेलों से 39 फलस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया गया है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस्राइली जेलों से 39 महिलाओं और बच्चों की रिहाई की पुष्टि की है।
प्रवक्ता ने कहा कि यह युद्धविराम के पहले दिन के लिए बनी प्रतिबद्धताओं के अनुसार है। रिहा होने वाली फलस्तीनी महिलाओं में कुछ को इस्राइली सैनिकों पर हमलों के लिए हत्या के प्रयास में दोषी भी करार दिया गया था, जबकि किशोरों को सुरक्षाबलों पर पथराव के अपराध में गिरफ्तार किया गया था।