देश-विदेश
हर घर तिरंगा अभियान : पीएम मोदी ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की DP
नई दिल्ली (एजेंसी)। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को बड़ी मात्रा में हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने लिखा है कि- तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच #HarGharTiranga आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं।