देश-विदेश

I.N.D.I.A. नाम रखने से UPA के पाप नहीं धुलेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

सीकर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई की दिशा में क्या-क्या काम किए हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि भारत में यूरिया की जो बोरी मात्र 266 रुपए में मिलती है, पाकिस्तान में उसका भाव 800 रुपए, बांग्लादेश में 700 रुपए, चीन में 2200 रुपए और अमेरिका में 3000 रुपए से अधिक है।

सीकर रैली में पीएम मोदी ने फिर साधा I.N.D.I.A. पर निशाना

पीएम मोदी ने भाजपा की रैली में विपक्षी गठबंधनों के नए नाम I.N.D.I.A. पर एक बार फिर निशाना साधा। पीएम ने कहा, I.N.D.I.A. नाम रख लेने से यूपीए के पाप नहीं धुलने वाले। I.N.D.I.A. नाम रखने से आतंकवादियों के आगे घुटने टेकने का पाप नहीं धुलेगा, गरीबों के साथ किए गए छल का पाप नहीं धुलेगा।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां लूट की दुकान चलाई। यहां बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है। मोदी ने नारा दिया, ‘नारी का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान।’

कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’।

कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।

कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।

सीकर में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं।

आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। आज 1.5 हजार से अधिक APO के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है। आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है।

इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग शहरों को नए मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल का उपहार भी मिला है। मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को और खासकर किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button