वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी 76,290 वोट से आगे, वहीं अजय राय पीछे

न्युज डेस्क (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चालू है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76,290 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं अजय राय पीछे हो गए हैं। अब तक नरेंद्र मोदी को 2,74,759 वोट मिले जबकि अजय राय को अब तक1,98,469 वोट मिले हैं। 13 राउंड की गिनती खत्म हो गई है।
पहाड़िया मंडी में बने काउंटिंग सेंटर पर कुल 1909 बूथों की गिनती चालू है। इस मतगणना के पूरे होने के साथ ही काशी के सांसद के नाम पर मुहर लग जाएगी। काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं, उनका मुकाबला छह प्रत्याशियों से है।
काशी में हार-जीत की जगह मोदी की जीत की मार्जिन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती हुई। वोटों की गिनती शुरू होने के बाद एक बार कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने बढ़त बनाया था। लेकिन नरेंद्र मोदी अब आगे चल रहे हैं। वाराणसी में इस बार 56.35% वोटिंग हुई है।