देश-विदेश

भारत और सऊदी अरब ने जद्दाह में द्विपक्षीय हज समझौते पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और सऊदी अरब ने आपसी संबंधो को ओर मजबूत करते हुए और हज यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए द्विपक्षीय हज समझौते, 2024 पर हस्‍ताक्षर किए है। जद्दाह में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति जूबिन ईरानी और सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री डॉक्‍टर तौफिक- बिन- फौजान- अल रबियाह ने समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। केंद्रीय विदेश राज्‍यमंत्री वी. मुरलीधरन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह समझौता समावेशण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। पुरूष अभिभावक- मेहरम के बिना हज में महिलाओं की भागीदारी को बढाने के तौर तरीकों पर भी विचार विमर्श किया गया। दोनों देशों के बीच समावेशण और आपसी सम्‍मान बढाने के साथ-साथ भारतीय जायरीन की यात्रा को सुचारू बनाने के लिए यह समझौता एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्रीमती ईरानी ने कहा कि सऊदी अरब के शिष्‍टमंडल ने भारत की डिजिटल पहल विशेषकर अंतिम समय में हज यात्रियों को आवश्‍यक जानकारी मुहैया कराने की व्‍यवस्‍था की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों ने हज यात्रियों के लिए चिकित्‍सा सुविधाओं में बढोतरी किए जाने के महत्‍व को स्‍वीकार किया। वे कल जद्दाह में तीसरे हज और उमराह सम्‍मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। भारतीय शिष्‍टमंडल का भारतवंशियों और व्‍यापारिक समुदाय से भेंट का भी कार्यक्रम है। केंदीय मंत्री स्‍मृति ईरानी सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button