भारत-जापान का रिश्ता मेड फॉर ईच अदर वाला : पीएम मोदी

अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में मारुति सुजुकी के ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी और हाइब्रिड बैटरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत और जापान के बीच गहरे संबंधों की सराहना की और कहा कि ये रिश्ते “एक-दूसरे के लिए बने” हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच लोगों का आपसी जुड़ाव बढ़ा है, और हम एक-दूसरे की कौशल व मानव संसाधन संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर पा रहे हैं।
विकसित भारत के लिए मजबूत साझेदारी
प्रधानमंत्री ने आने वाले वर्षों में सभी प्रमुख क्षेत्रों में लगातार प्रगति की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि आज जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की नींव को और मज़बूत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस लक्ष्य को पाने में जापान भारत का एक भरोसेमंद साझेदार बना रहेगा।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वह अगले सप्ताह जापान की यात्रा पर जाएँगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत और जापान के बीच संबंध केवल राजनयिक नहीं हैं, बल्कि ये संस्कृति और आपसी विश्वास पर टिके हैं। दोनों देश एक-दूसरे की तरक्की में अपनी प्रगति देखते हैं। मारुति सुजुकी के साथ शुरू हुई यह साझेदारी अब बुलेट ट्रेन की गति तक पहुँच गई है।
गुजरात से शुरू हुई औद्योगिक क्रांति
उन्होंने कहा कि भारत-जापान साझेदारी की औद्योगिक क्षमता को साकार करने की महत्वपूर्ण पहल गुजरात से ही शुरू हुई थी। बीते दिनों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि 20 साल पहले जब वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन शुरू हुआ था, तब जापान एक प्रमुख भागीदार देश था। उस समय उद्योग से जुड़े नियम और कानून जापानी भाषा में भी छपवाए गए थे ताकि जापानी निवेशकों के लिए इन्हें समझना आसान हो सके।